Rape Case: तहसीलदार पर दुष्कर्म का अरोप, पीड़िता ने कहा- मुझे और मेरे बेटे को मरवा सकता है अफसर

ग्वालियर में बहुचर्चित रेप (Rape) और महिला द्वारा खुद को पत्नी बताते हुए दर्ज कराये गए मामले में तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. फिलहाल फरार चल रहे तहसीलदार की कथित पत्नी ने आरोपी पर धमकाने का आरोप लगाते हुए उसे जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि तहसीलदार की तरफ से उसे लगातार धमकाया जा रहा है, उसके बच्चें की हत्या की धमकी तक दी जा रही है. लेकिन पुलिस (Police) उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार दबिश दे रही है और अब उस पर इनाम भी घोषित किया जाएगा.

Advertisement

क्या है मामला?

पीड़ित महिला ने कुछ दिन पहले तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर अपनी पत्नी बनाकर यौन शौषण का आरोप लगाया था. उसका दावा है कि तहसीलदार से उनका एक बेटा भी है. महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी. आरोपी तहसीलदार पर लगभग 17 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसलिए कोर्ट ने भी उसे जमानत देने से इंकार कर दिया है.

अब अफसरों के पास पहुंची पीड़ित महिला ने शिकायत की है कि आरोपी कथित पति उसको और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसलिए महिला ने पुलिस से गुहार लगाते हुए तहसीलदार को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए जल्द इनाम भी घोषित कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बहुचर्चित तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान की मध्य प्रदेश में जहां-जहां पोस्टिंग रही है, वहां वे विवादों में रहे हैं. फिलहाल दुष्कर्म के मामले में अभी फरार चल रहे हैं.

Advertisements