12 साल से रिलेशनशिप में हैं तेज प्रताप यादव! फोटो शेयर कर किया प्यार का इजहार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहा है कि वह बीते 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं. आरजेडी विधायक ने अपनी प्रेमिका के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने दिल का इजहार किया है. उन्होंने लिखा, ‘हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं.’

Advertisement

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, ‘मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.’

साल 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी शादी

बिहार के हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने प्यार का इजहार कर सबको चौंका दिया है. इस पोस्ट के बाद जनता की ओर से काफी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. बता दें कि, तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी. जिसकी चर्चा बिहार ही नहीं देश भर में हुई थी. हालांकि, शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगे और मामला तलाक तक पहंच गया.

फिलहाल, तेज प्रताप और ऐश्वर्या के तलाक का मामला फैमली कोर्ट में लंबित है. हालांकि, तेजप्रताप कई बार इस शादी को प़ॉलिटिकल मौटिवेटेड करार दे चुके हैं. साथ ही एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि शादी से अब डर लगता है. हालांकि, उन्होंने दोबारा शादी करने की बात पर कहा था कि तलाक केस के बाद देखा जाएंगा. ऐसे में अभी तेज प्रताप का यह खुलासा काफी चौंकाने वाला है.

Advertisements