पटना: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने निजी सचिव मिशाल सिन्हा को निलंबित कर दिया है. तेज प्रताप ने निजी सचिव को निलंबित फैसला तब किया जब पिछले दिनों सोशल मीडिया अकांउट्स से उनकी निजी तस्वीरों को शेयर किया गया था. तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं आप सभी साथियों को सूचित करना चाहता हूं कि मिशाल सिन्हा मेरे यहां रहकर कुछ काम देखा करता था. लेकिन विगत दिनों में उसने मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया, जिसके ऑडियो, वीडियो और अन्य दस्तावेज़ मुझे प्राप्त हुआ है.इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से मिशाल सिन्हा को अपने सभी कार्यों से स्थायी रूप से निलंबित करता हूं.
लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. तेज प्रताप यादव के निजी जीवन से जुड़े एक सनसनीखेज खुलासे के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. लालू यादव के इस फैसले के बाद तेज प्रताप लगभग अकेले हो गए हैं. पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव अब आगे क्या करेंगे, इसे लेकर बहुत कुछ साफ नहीं है. राजद परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने NDTV से एक्सक्लूसिव खास बातचीत की थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने एनडीटीवी से कहा था कि जान गया सब कि दोनों भाई के बीच में आग लगा देना है. मगर मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता. हमको इसमें कोई इंट्रेस्ट नहीं है. होली के दिन सिपाही वाले मामले पर बोले कि हंसी-खुशी का दिन था, उसमें हो गया. मगर हमारी गलती थी. ऐसा नहीं करना चाहिए था. पग-पग पर कांटा है. भगवान श्री कृष्ण को स्मरण करते हुए उन काटों को तीव्रता से काटना है. हम अपने माता-पिता को भगवान मानते हैं, वो हमारा मार्गदर्शन करेंगे.