परिवार से निकाले गए तेज प्रताप यादव की चेतावनी, बोले- चुप्पी को कमजोरी न समझो

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करने और परिवार से बेदखल करने के बाद तेज प्रताप ने अब पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिक्रिया दी है.

गुरुवार, 19 जून 2025 को तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए साफ शब्दों में चेतावनी दी. उन्होंने लिखा, “मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं. शुरुआत तुमने की है, अंत मैं करूंगा.

तेज प्रताप यादव की हुंकार

झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं. तैयार रहना, सच सामने आने वाला है. मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं. तेज प्रताप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले एक वायरल पोस्ट में उनके अनुष्का नाम की एक लड़की से रिलेशन की बात सामने आई थी.

तेज प्रताप ने अपने पोस्ट से मचाई हलचल

दावा किया गया था कि वह दोनों पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. इस वायरल पोस्ट के बाद लालू यादव ने कड़ा कदम उठाते हुए तेज प्रताप को पार्टी से बाहर कर दिया और पारिवारिक रिश्ते भी तोड़ दिए. तेज प्रताप का यह ताजा बयान आने वाले दिनों में राजनीतिक और पारिवारिक हलचल को और बढ़ा सकता है.

Advertisements
Advertisement