Left Banner
Right Banner

हर हाल में तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री, बिहार चुनाव से पहले लालू यादव का बड़ा ऐलान

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि हर हाल में तेजस्वी ही मुख्यमंत्री होंगे. राजद के राज्य परिषद की बैठक में लालू यादव ने यह घोषणा की. इतना ही नहीं, लालू ने तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान भी किया. उधर, इंडिया गठबंधन में अभी तक सीएम फेस की घोषणा नहीं हुई है.

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है, लेकिन अभी तक अंतिम सहमति नहीं बनी है. कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सभी दलों को एक हफ्ते के भीतर अपने सीटों का नाम देने को कहा था. इसके साथ ही ये भी पूछा था कि सभी दल ये बताएं कि वो ये सीट क्यों लड़ना चाहते हैं? तेजस्वी महागठबंधन की समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

RJD ने तेजस्वी को माना CM फेस

आरजेडी ने तेजस्वी को सीएम फेस प्रोजेक्ट किया है. हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक इस पर अपनी सहमति नहीं जताई है. सूत्रों का कहना है कि सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद कांग्रेस तेजस्वी के नाम पर हामी भर सकती है. तीन दिन पहले कांग्रेस के कुछ नेताओं ने तेजस्वी से मुलाकात की थी और जल्द सीट बंटवारे की मांग की थी.

कांग्रेस ने कल यानी बुधवार को ये दावा किया था कि एक महीने के भीतर सीट शेयरिंग हो जाएगी. पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में RJD ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इनमें से उसे 75 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी इस बार 125-130 सीटों पर चुनाव लड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं. इनमें से 15-20 वो सहयोगियों को दे सकते हैं.

तेजी से बदल रहे समीकरण

बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. महागठबंधन और एनडीए दोनों ही अपनी-अपनी रणनीतियों में बदलाव कर रहे हैं और नए दल भी चुनावी मैदान में सक्रिय हैं. यह चुनाव बिहार की राजनीति में नए समीकरणों और बदलावों का संकेत दे रहा है. प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनावों में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के सत्ता से बाहर होने की भविष्यवाणी की है.

Advertisements
Advertisement