बिहार अधिकार यात्रा की रैली में लेट पहुंचे तेजस्वी, RJD के नेताओं ने डांसरों से लगवाए ठुमके

बिहार में आरजेडी का पुराना रंग लौट आया है. तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा के लिए तैयार मंच पर खूब लगे ठुमके. दरअसल, ये मंच बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव के लिए सजी थी. आज इसी मंच से तेजस्वी ने बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत की. लेकिन तेजस्वी के बख्तियारपुर पहुंचने से पहले अधिकार यात्रा का यह मंच देखने लायक था.

डबल इंजन सरकार पर बड़ा बोला हमला

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की तर्ज पर तेजस्वी यादव भी बिहार अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा के पहले दिन तेजस्वी यादव ने जहाना बाद में बिहार की डबल इंजन सरकार पर बड़ा हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार नकलची सरकार है. बिहार चुनाव के असली मुद्दे पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई है, लेकिन एनडीए सरकार हमेशा इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाती है.

उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है. यहां की जनता अब बदलाव चाहती है. इस सरकार को उखाड़ फेकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकिए, मेरी सरकार बनाइए. बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार बनेगी.

Advertisements
Advertisement