तेजस्वी यादव की सिक्योरिटी में चूक, सुरक्षा घेरा तोड़ हेलीकॉप्टर तक पहुंचा युवक

बिहार के मुजफ्फरपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. तेजस्वी मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम खत्म करने के बाद रवाना होने के लिए हेलीकॉप्टर के पास खड़े थे, तभी एक युवक दौड़कर उनके पास पहुंचा और उनका पैर पकड़ लिया. इस घटना से वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को पकड़कर हिरासत में ले लिया. इससे पहले भी तेजस्वी की सुरक्षा में चूक के मामले सामने आ चुके हैं.

जनसभा खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव अपने हेलिकॉप्टर से रवाना होने वाले थे. इसी दौरान जब वो हेलिकॉप्टर के पास खड़े थे तब ही एक शख्स दौड़ कर आया और उनके पैरों के पास लेट गया. युवक के अचानक दौड़ कर आने और पैरों में लेट जाने का वीडियो भी वायरल हुआ है.

हालांकि, इसके बाद कुछ ही दूरी पर खड़े कुछ सुरक्षाकर्मियों की नजर इसपर पड़ी. इसके बाद सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए वहां पहुंचे और तेजस्वी यादव को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया.

 

कौन है युवक जिसने पकड़े तेजस्वी के पैर

तेजस्वी के पैरों में लेटने वाले युवक की पहचान शरीफुल इस्लाम के रूप में हुई है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक तेजस्वी से मिलने के लिए पहुंचा था. हालांकि इस घटना ने एक बार फिर तेजस्वी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले भी कई बार चूक की घटना सामने आ चुकी है. इससे पहले 9 जुलाई 2025 को पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर सुरक्षा में चूक हुई थी. उस समय एक अज्ञात युवक ने अपनी सफेद इनोवा कार से तेजस्वी के काफिले में घुस गया था.

 

विधानसभा चुनावों से पहले तेजस्वी प्रदेश भर के अलग-अलग इलाकों में पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही वोट चोरी के मामले पर सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावर हैं. बीते दिनों तेजस्वी ने बिहार के कई जिलों में वोटर अधिकार यात्रा भी निकाली थी. इस यात्रा में उनके पास कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी साथ थे.

Advertisements
Advertisement