Left Banner
Right Banner

‘तेजस्वी का बाप घोटालेबाज.. बकरूद्दीन की तरह बकर-बकर करते रहता है’: पूर्व बाहुबली MLA अनंत सिंह

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह आज तेजस्वी के उस बयान पर भड़के जिसमें उन्होंने बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए थे. अनंत सिंह ने कहा तेजस्वी बकर-बकर करता है वो घोटालेबाज है. अनंत सिंह का आज सिविल कोर्ट में एमपी एमएलए कोर्ट में रामजन्म यादव की हत्या के मामले में पेशी हुई है. इस मुद्दे पर अनंत सिंह ने कहा मुझे नाम देकर फंसाया गया था. कंप्रोमाइज हो चुका है, कल रिहाई होगी.

अंनत सिंह ने कहा मुझे न्यायालय से इंसाफ मिला है. आगे चुनाव लड़ूंगा. मजबूती के साथ आगे नीतीश कुमार के साथ राजनीति करूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में जब तक जिंदा रहेंगे तब तक मुख्यमंत्री रहेंगे. किसी की कुछ नहीं चलेगी. अंनत सिंह ने तेजस्वी के द्वारा बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर सरकार को घेरने के सवाल पर कहा कि उन लोगों पर मुझे कुछ नहीं कहना है. वह लोग बेवजह के बकर-बकर करते रहते हैं.

”तेजस्वी कोई लायक नहीं है. जो मुझ पर बयान देगा, जो लोग मेरे बारे में कह रहे हैं मैं उनकी बातों को सुनने के लायक भी नहीं समझता हूं. नीतीश कुमार घोटाले बाज नहीं बल्कि तेजस्वी के पिता घोटाले में जेल गए हैं. घोटालेबाज तेजस्वी हैं जनता जान रही है कि किसका बाप कितनी बार घोटालेबाजी में जेल गया है. तेजस्वी की पार्टी को विधानसभा चुनाव में 7 से 8 सीटों पर ही जीत हासिल होगी. मैं विधायक के रूप में मोकामा से फिर 2025 में चुनाव जीत कर सामने आऊंगा.”- अनंत सिंह, पूर्व विधायक, मोकामा

कुल मिलाकर देखें तो पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने जमकर लालू परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लालू यादव घोटालेबाजी में कितना बार जेल में यह बिहार की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी घोटालेबाज हैं और उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में 7 से 8 सीटों में सिमट जाएगी.

अनंत सिंह ने दूसरी बार अपने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इससे पहले भी वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुनाव लड़ने का आश्वासन ले आए हैं. आज फिर उन्होंने मीडिया से मोकामा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और आश्वस्त किया कि मोकामा की जनता उन्हें जिताएगी.

Advertisements
Advertisement