तेलंगाना सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के काम करने के तरीके में अब बदलाव किया गया है. ये बदवाल उनके लिए चिंता का सबब बन गया है. दरअसल, तेलंगाना की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने हाल ही में सचिवालय में काम करने को लेकर कुछ आदेश जारी किए थे, जिसमें से कुछ चर्चा का विषय बन गए. विशेष रूप से सचिवालय में अधिकारियों के सेल फोन और लैपटॉप के यूज और उनको चार्ज करने पर बैन लगा दिया जाना था.
इतना ही नहीं, मुख्य सचिव शांति कुमारी ने राज्य के शीर्ष अधिकारियों और मंत्रियों की विदेश यात्राओं पर भी रोक लगाने का फैसला किया. ऐसा लगता है कि यह फैसला सरकारी खजाने पर बोझ कम करने के मकसद से लिया गया है. ऑफिस खर्चों को कम करने और नए फर्नीचर खरीदने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वाहनों की खरीद पर रोक
साथ ही सरकारी वाहनों की खरीद पर भी अस्थायी रोक लगा दी गई. सरकारी विभागों को नए वाहनों की खरीद से संबंधित प्रस्तावों को खारिज करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. इस बीच मुख्य सचिव शांति कुमारी ने ऑफिस में अधिकारियों के निजी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को चार्ज नहीं करने का भी निर्देश जारी किया है.
इस अजीब आदेश से अधिकारी हैरान
मुख्य सचिव शांति कुमारी के फैसले अब सचिवालय में चर्चा का विषय बन गए हैं. कई अधिकारी और कर्मचारी इन फैसलों को समझ नहीं पा रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे हम कैसे काम कर सकते हैं? विशेष रूप से कई लोग सवाल कर रहे हैं कि निजी लैपटॉप और सेलफोन को चार्ज करने पर प्रतिबंध कैसे लगाया जा सकता है?
कहा जा रहा है कि मुख्य सचिव शांति कुमारी ने ये फैसले सरकारी व्यय को कम करने के लिए, लिए हैं. वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है कि इससे ऑफिस का कामकाज प्रभावित होगा.