तेलंगाना: बच्चों को भगवा कपड़े पहनकर आने से रोका, मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल पर केस दर्ज, भीड़ ने स्कूल में की तोड़फोड़

तेलंगाना के एक मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. आरोप है कि इन्होंने भगवा पहनकर स्कूल आए कुछ बच्चों को रोका था. घटना हैदराबाद से 250 किमी दूर मंचेरियल जिले के कन्नेपल्ली गांव का है. स्कूल का नाम ब्लेस्ड मदर टेरेसा स्कूल है.

डंडेपल्ली पुलिस के मुताबिक, छात्रों के पेरेंट्स की शिकायत के आधार पर IPC के सेक्शन 153 (A) (धर्म और जाति के आधार पर दो समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ाना) और 295 (A) (धार्मिक भावनाओं को आहत करना) के मामले में केस दर्ज किया गया है.

स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, मंगलवार को कुछ बच्चे यूनिफॉर्म की जगह भगवा वस्त्र पहनकर आए थे. प्रिंसिपल ने इन बच्चों से भगवा कपड़े पहनकर आने का कारण पूछा. बच्चों ने जवाब दिया कि उन्होंने हनुमान दीक्षा ली है, जिसका उन्हें 21 दिन तक पालन करना है. तब प्रिंसिपल ने उन्हें अपने पेरेंट्स को लाने को कहा.

इस वाकये का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसमें दावा किया गया कि प्रिंसिपल बच्चों को स्कूल में भगवा कपड़े पहनकर आने से रोका है. इसके बाद भीड़ ने स्कूल पर हमला किर दिया. भगवा कपड़े पहने कुछ लोगों ने स्कूल की खिड़कियों पर पत्थर फेंके.

इसके बाद बच्चों के पेरेंट्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने प्रिंसिपल जैमॉन जोसेफ समेत स्कूल के दो स्टाफ मेंबर्स के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की. भीड़ ने स्कूल मैनेजमेंट से माफी मांगने को कहा. इसका फुटेज भी स्कूल प्रबंधन ने मुहैया करवाया है. कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया है कि भीड़ ने प्रिंसिपल के साथ मारपीट की और उनके माथे पर जबरदस्ती तिलक भी लगाया.

Advertisements
Advertisement