अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ का विवाद, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए परेशानी का सबब बन गया है. हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर, ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ में महिला की मौत ने सभी को शॉक कर दिया था. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस घटना की और एक्टर अल्लू अर्जुन की खूब आलोचना की थी.
हैदराबाद की घटना के बाद तेलंगाना सरकार के एक मंत्री ने फिल्मों के लिए ‘बेनिफिट शोज’ और टिकटों के दाम बढ़ाने की इजाजत जैसे प्रिविलेज रोक देने की बात भी कही थी, जिससे तेलुगू इंडस्ट्री की टेंशन बढ़ गई थी. ‘पुष्पा 2’ स्क्रीनिंग मामले में अल्लू अर्जुन को अरेस्ट किए जाने से भी इंडस्ट्री में नाराजगी का माहौल था. इन चीजों के बीच तेलंगाना सरकार और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बीच चल रही टेंशन को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री और इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के बीच गुरुवार को एक मीटिंग हुई. सीएम रेड्डी ने इस मीटिंग में कहा कि सरकार ने हैदराबाद की घटना को गंभीरता से लिया है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अपने फैन्स को कंट्रोल करना भी एक्टर्स की जिम्मेदारी है.
नहीं होंगे बेनिफिट शोज
सीएम रेवंत रेड्डी के साथ तेलुगू इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों की मीटिंग में कई बड़े नाम शामिल थे. नागार्जुन और वेंकटेश दग्गुबाती जैसे बड़े एक्टर्स के साथ इस मीटिंग में कई बड़े प्रोड्यूसर भी शामिल थे जिनमें अल्लू अर्जुन के पिता, अल्लू अरविंद भी थे. त्रिविक्रम श्रीनिवास, हरीश शंकर, अनिल रविपुड़ी और और बॉबी भी सीएम से मीटिंग करने वाले ग्रुप में शामिल थे.
जानकारी के अनुसार, सीएम रेड्डी ने इस मीटिंग में एक बार फिर से इस बात पर जोर दिया कि फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर फैन्स को कंट्रोल करने की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही सीएम ने फिर से ये बात कन्फर्म कि अब राज्य में किसी फिल्म को ‘बेनिफिट शोज’ की इजाजत नहीं दी जाएगी.
बेनिफिट शोज ना होने से फिल्मों को नुक्सान
तेलंगाना में फिल्म शोज के टाइमिंग और टिकट दाम सरकार ने तय किए हैं. लेकिन ‘पुष्पा 2’ के लिए रिलीज से एक दिन पहले स्पेशल प्रीमियर शोज की इजाजत दी गई थी. इन शोज के लिए सरकार ने थिएटर्स को टिकटों के दाम बढ़ाने की भी इजाजत दी थी. साथ ही, जहां थिएटर्स को दिन में 5 स्टैण्डर्ड शोज चलाने की इजाजत है, वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए थिएटर्स को दिन में दो एक्स्ट्रा शोज (देर रात 1 बजे और सुबह 4 बजे) चलाने की इजाजत दी गई थी. ‘पुष्पा 2’ के लिए पहले वीकेंड में शोज एक टिकट प्राइस बढ़ाने की इजाजत सरकार ने दी थी.
‘पुष्पा 2’ जैसी बड़े बजट की बड़ी फिल्मों के लिए बेनिफिट शोज बहुत महत्वपूर्ण साबित हुए हैं. इसमें अब इन बेनिफिट शोज पर बैन लगना कई बड़ी फिल्मों को नुकसान पहुंचा सकता है. राम चरण की ‘गेम चेंजर’, नंदामुरी बालकृष्ण की ‘डाकू महाराज’ और वेंकटेश की ‘संक्राति वस्तुन्नम’ पर इस फैसले का असर पड़ेगा, जो नए साल में संक्रांति के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. राम चरण की ‘गेम चेंजर’ को पॉपुलर डायरेक्टर एस. शंकर ने डायरेक्ट किया है और ये 400 करोड़ के बजट में बनी है.
हालांकि, सीएम रेड्डी ने डेलिगेशन को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार तेलुगू इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए पूरा सपोर्ट करेगी. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को एजुकेशन, महिला सुरक्षा और एंटी-ड्रग कैम्पेन में सरकार का साथ देना चाहिए. उन्हें टूरिज्म बढ़ाने में भी अपना योगदान देना चाहिए.