अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग पर हैदराबाद में हुए हादसे को तेलंगाना सरकार काफी गंभीरता से ले रही है. गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के एक डेलिगेशन के साथ मीटिंग की थी. इस मीटिंग में सीएम ने इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों की दिक्कतें भी सुनीं और उन्हें उनकी जिम्मेदारियां भी याद दिलाईं.
सीएम ने कहा कि फैन्स को कंट्रोल करना स्टार्स और फिल्ममेकर्स की भी जिम्मेदारी है. अब मुख्यमंत्री ने तेलुगू सिनेमा की समस्यायों को दूर करने के लिए एक कैबिनेट सब-कमेटी बनाने का फैसला किया है.
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए बनेगी कैबिनेट सब-कमेटी
गुरुवार को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के डेलिगेशन के साथ मीटिंग में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने, इंडस्ट्री की समस्याएं भी सुनीं और कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री ने अपनी समस्याएं भी सरकार के साथ शेयर कीं और अपनी शंकाएं, गलतफहमियां और सुझाव मीटिंग में शेयर किए.’
रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना सरकार अपनी तरफ से फिल्म इंडस्ट्री के विकास और बेहतरी के लिए पहले से कदम उठा रही है. इसमें 8 फिल्मों के लिए स्पेशल ऑर्डर’ जारी करना और ‘पुष्पा 2’ के शूट के लिए पुलिस ग्राउंड उपलब्ध करवाने जैसे कदम शामिल हैं. तेलंगाना सरकार ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लगातार विकास के लिए, इंडस्ट्री की एक नई ब्रांड आइडेंटिटी क्रिएट करने का भी फैसला किया है. सीएम रेड्डी ने अनाउंस किया कि फिल्म इंडस्ट्री की चुनौतियों को दूर करने के लिए एक कैबिनेट सब-कमेटी बनाने जा रहे हैं, जो इंडस्ट्री की कमेटी के साथ मिलकर काम करेगी.
फिल्म इंडस्ट्री को ग्लोबल पॉपुलैरिटी दिलाना चाहती है सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं को दूर करने के लिए एक कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया जाएगा.’ सरकार के कमिटमेंट पर जोर देते हुए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को ईको-टूरिज्म और टेंपल-टूरिज्म पर जोर देने के लिए कहा. उन्होंने आगे कहा, ‘मुंबई बॉलीवुड का हब इसलिए बनी क्योंकि वहां उनके लिए अनुकूल कंडीशन्स हैं. हैदराबाद सभी कॉस्मोपॉलिटन शहरों में बेस्ट शहर है.’
सीएम ने बॉलीवुड और हॉलीवुड को भी हैदराबाद की तरफ खींचने के लिए प्लान का खुलासा किया. राज्य में ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्रीज की प्रेजेंस बढ़ाने के लिए बड़ी कांफ्रेंस प्लान की जा रही हैं. सीएम रेड्डी ने कहा, ‘सरकार का लक्ष्य फिल्म इंडस्ट्री को नेक्स्ट लेवल पर प्रमोट करना है.’
‘पुष्पा 2’ हादसे पर गंभीर हैं सीएम
हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर, ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ में महिला की मौत ने सभी को शॉक कर दिया था. इस महिला का 9 साल का बेटा भगदड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया था और अभी भी ICU में है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस घटना की और एक्टर अल्लू अर्जुन की खूब आलोचना की थी.
हैदराबाद की घटना के बाद तेलंगाना सरकार के एक मंत्री ने फिल्मों के लिए ‘बेनिफिट शोज’ और टिकटों के दाम बढ़ाने की इजाजत जैसे प्रिविलेज रोक देने की बात भी कही थी, जिससे तेलुगू इंडस्ट्री की टेंशन बढ़ गई थी. ‘पुष्पा 2’ स्क्रीनिंग मामले में अल्लू अर्जुन को अरेस्ट किए जाने से भी इंडस्ट्री में नाराजगी का माहौल था. इन चीजों के बीच तेलंगाना सरकार और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बीच चल रही टेंशन को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री और इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के बीच गुरुवार को एक मीटिंग हुई थी.