Vayam Bharat

तेलंगाना : DRI ने 4.31 करोड़ मूल्य का सोना जब्त किया, 4 गिरफ्तार

DRI ने एक टोल प्लाजा पर गाड़ी की चेकिंग कर 6 किलो सोना जब्त किया है. जब्त सोने की बाजार में कीमत 4.31 करोड़ रुपये है. मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि सोने की तस्करी को लेकर पुख्ता खुफिया जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया.

Advertisement

इसी क्रम में DRI के अधिकारियों ने विजयवाड़ा-हैदराबाद हाईवे पर यात्रा कर रहे एक कार को ट्रैक किया. फोर्ड इको स्पोर्ट कार, जो कोलकाता से आ रही थी और उसमें 4 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक 2 मई को पंथंगी टोल प्लाज, लिंगोजी गुडा, चौटुप्पल, तेलंगाना में अधिकारियों ने कार को रोका.

इस दौरान कार सवार लोगों से पूछताछ किए जाने के साथ ही वाहन की तलाशी ली गई. इस पर तस्करी की गई सोने की ईंटों के 35 कटे हुए टुकड़ों की पहचान हुई, जिनका वजन 5.964 किलो था. इस सोने की बाजार में कीमत 4.31 करोड़ रुपये बताई गई है. तस्करी के सोने को वाहन के अंदर बड़ी चालाकी से छिपाया गया था. फिलहाल वाहन सहित सोना जब्त कर लिया गया और कार में सवार चार लोगों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की आगे की जांच की जा रही है.

Advertisements