तेलंगाना: अस्पताल में 7 महीने से हो रहा था बुजुर्ग का डायलिसिस, अब हुआ HIV संक्रमित… मचा हड़कंप

तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के मनुगुरु में एक बुजुर्ग एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है. बुजुर्ग की दोनों किडनियों का डायलिसिस मनुगुरु के सरकारी अस्पताल में पिछले सात महीनों से किया जा रहा था. परिवार के सदस्य अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. बुजुर्ग के परिजनों का आरोप है कि इलाज कर रहे स्टाफ और डायलिसिस सेंटर के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ.

Advertisement1

दूसरी ओर स्टाफ का कहना है कि मरीज दूसरे अस्पताल आया था. मनुगुरु सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उनके पास आने से पहले मरीज ने हैदराबाद और वारंगल में इलाज कराया था. वहीं मरीज के परिवार के सदस्यों ने सरकारी अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया. उनकी डॉक्टरों और कर्मचारियों से बहस हुई. मामले की जानकारी मिलने के बाद उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंचे.

अब परिवार के सदस्य चिंता में

परिवार के सदस्यों को घटना की जांच की और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. अश्वपुरम मंडल के एक बुज़ुर्ग पिछले सात महीनों से मनुगुरु के 100 बिस्तरों वाले सरकारी अस्पताल डायलिसिस करा रहे थे. सड़क दुर्घटना में उनकी किडनियां खराब हो गईं. हाल ही में बुज़ुर्ग के खून की जांच की गई तो पता चला कि वह एचआईवी पॉजिटिव हैं. अब परिवार के सदस्य चिंता में हैं.

 

नहीं हो पा रहा है बुजुर्ग का डायलिसिस

बुज़ुर्ग की बेटी का आरोप है कि पिछले दो सालों के इलाज में उन्हें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. इलाज कर रहे स्टाफ और डायलिसिस सेंटर के कर्माचारियों की लापरवाही के कारण उनके पिता एचआईवी से संक्रमित हुए. बुजुर्ग के परिवार वालों ने कहा कि एचआईवी संक्रमण के कारण फिलहाल उनका डायलिसिस नहीं हो पा रहा है. परिवार वालों ने कहा कि न्याय मिलने तक वो संघर्ष करेंगे.

 

वहीं इस मामले पर बोलते हुए, मनुगुरु अस्पताल के अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि उन्होंने इस घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है और वो जांच करेंगे कि गलती कहां हुई. इसके बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement