Vayam Bharat

Pushpa 2 की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत का मामला, परिवार से मिलेंगे अल्लू अर्जुन, बोले- उनके दर्द में…

अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ का हल्ला हर जगह होता दिख रहा है. फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में फैन्स की भीड़ उमड़ी हुई नजर आ रही है. पर 4 दिसंबर को कुछ ऐसा हुआ जो शायद नहीं होना चाहिए था. दरअसल, हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन अचानक अपने फैन्स से मिलने पहुंच गए. उनसे मिलने की होड़ में वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान एक महिला की जान चली गई और 9 साल का बच्चा बेहोश हो गया.

Advertisement

दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39) अपने पति और दो बच्चों, श्री तेज (9) सान्विका (7) के साथ संध्या थियेटर फिल्म देखने पहुंची थी. जैसे ही अल्लू वहां पर आए एक्टर को देखने के लिए फैन्स में हल्ला मचा.पुलिस तुरंत मां-बेटे को विद्यानगर के दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल लेकर गई. वहां रेवती को मृत घोषित किया गया. उनके बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उसे Begumpet के KIMS अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है.

अल्लू अर्जुन ने जारी किया वीडियो बयान

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केस फाइल हुआ है, जिसमें आरोपी अल्लू अर्जुन को ठहराया गया है. साथ ही संध्या थिएटर के मैनेजमेंट पर भी केस दर्ज हुआ है. अब अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो जारी कर परिवार को अपना सपोर्ट दिया है. अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो महिला के परिवार से पर्सनली मिलने की बात कह रहे हैं.

अल्लू कहते दिखे- संध्या थिएटर में जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. परिवार के लिए ये समय काफी नाजुक और परेशान कर देने वाला है. उनके साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं. मैं उन्हें आश्वासन देता हूं कि वो इस मुश्किल घड़ी में अकेले नहीं हैं, मैं उनके इस दुख में साथ खड़ा हूं. मैं परिवार से पर्सनली जाकर मिलूंगा. इस मुश्किल दौर में मैं उनके पर्सनल स्पेस की इज्जत करता हूं. मेरे से जो भी उनके लिए हो पाएगा मैं करूंगा. जो भी मदद उन्हें मेरे से चाहिए, मैं वो करने के लिए तैयार हूं.

हालांकि, जब अल्लू अर्जुन से इस पूरे मामले पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो अपने फैंस से बेहद प्यार करते हैं. ये कहकर अल्लू ने अपना पक्ष रखा. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म के मिडनाइट शोज को फैंस ने एन्जॉय किया. सोशल मीडिया पर फैन्स थियेटर्स के अंदर से फिल्म के सीन्स वायरल कर रहे हैं.अल्लू ने साड़ी पहनकर होश उड़ा देने वाला डांस किया है. क्रिटिक्स ने फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स दिया है. फैन्स को भरोसा है अल्लू की ये मूवी बंपर कमाई करेगी.

Advertisements