Left Banner
Right Banner

तेलंगाना के मंत्री ने महिला कलेक्टर को सबके सामने डांटा, बोले- कॉमन सेंस भी नहीं…

तेलंगाना के राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी विवादों में घिर गए हैं. करीमनगर में शुक्रवार को हुए सरकारी कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने जिले की कलेक्टर पमेला सटपथी को सबके सामने डांटते हुए उनकी ‘कॉमन सेंस’ पर सवाल खड़े कर दिए. यह घटना कैमरे में कैद हो गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

कलेक्टर पर गुस्सा क्यों हुए मंत्री?
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे, जो करीमनगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने आए थे. इसी दौरान कार्यक्रम में प्रोटोकॉल को लेकर गड़बड़ी हुई, जिससे नाराज होकर मंत्री रेड्डी ने कलेक्टर को सबके सामने फटकार लगाई. उन्होंने गुस्से में कहा की आप क्या कर रही हैं? आपको कॉमन सेंस भी नहीं है? कलेक्टर पमेला ने अपनी स्थिति साफ करने की कोशिश की, लेकिन मंत्री रेड्डी ने उनकी बात सुने बिना ही उन्हें डांटना जारी रखा.

इस घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. मंत्री की इस हरकत पर नेताओं और आम जनता ने कड़ी नाराजगी जताई. बीआरएस नेता और मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक और अस्वीकार्य बताया.

कविता ने दी तीखी प्रतिक्रिया
कविता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा की मंत्री का यह व्यवहार न केवल महिला कलेक्टर का अपमान है, बल्कि पूरे प्रशासनिक ढांचे का भी अपमान है. सत्ता में अहंकार और महिलाओं के प्रति दुर्भावना की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

कविता ने कांग्रेस पार्टी से मंत्री रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा की हम इस सम्मानित महिला कलेक्टर के साथ मजबूती से खड़े हैं और मंत्री तथा कांग्रेस पार्टी से जवाबदेही की मांग करते हैं.

लोगों ने भी जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा की महिला अधिकारियों का ऐसा अपमान सरकार की असंवेदनशीलता दिखाता है. वहीं, कई अन्य यूजर्स ने मंत्री को उनके पद से हटाने की मांग की. यह घटना न केवल प्रशासनिक गलती की ओर इशारा करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सत्ता में बैठे लोग अपने व्यवहार में कितने जिम्मेदार हैं.

Advertisements
Advertisement