जमानत पर 23 महीने बाद जेल से बाहर निकले आजम खान की वापसी अब लखनऊ में सपा मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग बैनर्स में भी होने लगी है. सपा मुख्यालय के बाहर पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओं द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इनमें शायराना अंदाज में आजम खान की वापसी का स्वागत किया जा रहा है. 8 अक्टूबर को अखिलेश यादव आजम खान से मिलने रामपुर भी जाएंगे.
ऐसे में सपा के कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह देखा जा रहा है. सपा नेता मोहम्मद इखलाक द्वारा लगाए गए होर्डिंग पर आजम की वापसी को नई सुबह की पहचान बताते हुए सरकार बदलने का ऐलान भी कर दिया गया है. सुमैया राणा ने होर्डिंग लगवाया है जिस पर लिखा गया है- ‘जो समझते थे खत्म हुआ नाम, अब उनसे कह दो आजम लौट आया है.
दरअसल, मंगलवार को जब आजम खान जेल से बाहर आए थे तो लखनऊ पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया था और अब होर्डिंग्स भी लग गए हैं. अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को आजम खान से मिलने रामपुर जा रहे हैं.
9 अक्टूबर को मायावती की रैली होने वाली है. हालांकि, आजम खान ने बहुत हद तक पार्टी बदलने की राजनीतिक कयासबाजी पर विराम लगा दिया है, ऐसे में सपाई अब तसल्ली में दिख रहे हैं कि आजम खान कहीं नहीं जा रहे.
लेकिन इधर बीजेपी ने इस पोस्टरबाजी और जश्न पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि ये सपा की घबराहट है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि ये होर्डिंग बैनर्स और अखिलेश का रामपुर जाना सब आजम खान के समर्थकों के दबाव में हो रहा है. अखिलेश न जाते तो जवाब नहीं दे पाते