तेलुगु सिनेमा के फेमस एक्टर मोहन बाबू के खिलाफ 22 साल बाद एक शिकायत दर्ज की गई है, जो कन्नड़ अभिनेत्री सौंदर्या की विमान दुर्घटना में मौत से जुड़ी है. यह शिकायत एक सामाजिक कार्यकर्ता ने की है, जिन्होंने आरोप लगाया कि मोहन बाबू इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार थे. बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री सौंदर्या की 17 अप्रैल 2004 को एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री YS राजशेखर रेड्डी का भी निधन हो गया था.
जानें शिकायत में क्या कहा गया है…
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
खम्मम जिले के सत्यानारायणापुरम गांव के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस से इस घटना की गहरी जांच की मांग की है, ताकि यह पता चल सके कि कहीं इसमें कोई साजिश तो नहीं थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोहन बाबू ने उन्हें धमकी दी थी और पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है.
एक्टिविस्ट ने अपने पत्र में लिखा कि मोहन बाबू ने सौंदर्या से शमशाबाद के जल्लेपल्ली में स्थित छह एकड़ के गेस्ट हाउस को बेचने के लिए कहा था, लेकिन सौंदर्या के भाई अमरनाथ ने इसे अस्वीकार कर दिया था. दुर्घटना के समय सौंदर्या कथित तौर पर गर्भवती थीं.
बता दें कि सौंदर्या को फिल्म “सूर्यवंशम” में अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया था, जहां उन्होंने राधा सिंह का किरदार निभाया था. शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि मोहन बाबू जल्लेपल्ली के गेस्ट हाउस का इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने सरकार से गेस्ट हाउस का कब्जा लेकर मोहन बाबू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, विलन के रोल के लिए फेमस मोहन बाबू ने अबतक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.