Vayam Bharat

हिमाचल में -11.5, लद्दाख में -15 तो पहलगाम में तापमान -8°C से नीचे, जानें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर का दौर शुरू हो गया है, जिसके कारण कंपकंपी महसूस होने लगी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी ने पिछले 12 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 14 दिसंबर को हिमाचल के ताबो का तापमान -11.5 डिग्री और कल्पा में -1.0 दर्ज किया गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में तापमान -8.4 और लद्दाख में -14.8 दर्ज किया गया है. उत्तराखंड के पंतनगर में तापमान 1.7, पंजाब में 0.7 और राजस्थान के चूरू में 2-4 डिग्री और यूपी के अयोध्या में न्यूनतम तापमान 3°C दर्ज किया गया है.

Advertisement

पंजाब और हरियाणा में कम तापमान

पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर अभी भी पांच डिग्री से कम तापमान बना हुआ है. अमृतसर, पठानकोट, जालंधर, भटिंडा, नारनौल और हिसार में न्यूनतम तापमान 5°C से कम दर्ज किया गया. आज सुबह हिसार का तापमान 1.7°C तक गिर गया, जो लगातार दूसरे दिन 2°C से कम दर्ज किया गया.

आगे के दिनों में तापमान का अनुमान

उत्तर भारत के पहाड़ों से पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है. इन  मौसम प्रणालियों के गुजरने के बाद आमतौर पर मैदानी इलाकों, खासकर दिल्ली में रात के तापमान में गिरावट होती है. हालांकि, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में एक हल्का चक्रवातीय प्रभाव बना हुआ है. साथ ही मौसमी एंटीसाइक्लोन थोड़ा पूर्व की ओर खिसक रहा है. इस वजह से दिल्ली में अगले 3-4 दिनों तक तापमान 7°C से नीचे गिरने की संभावना नहीं है. दिल्ली/एनसीआर में फिलहाल शीतलहर का कोई प्रभाव नहीं रहेगा, लेकिन दिसंबर के दूसरे भाग में यह फिर से शुरू हो सकती है.

 

यहां जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

पूरे दिल्ली क्षेत्र में रात का न्यूनतम तापमान बढ़ गया है. तापमान सामान्य या सामान्य से थोड़ा कम दर्ज किया गया है. सफदरजंग बेस स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 9°C दर्ज किया गया है, जो कल 12 दिसंबर के न्यूनतम तापमान 4.5°C के मुकाबले लगभग दोगुना है. दिल्ली में पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने 14 दिसंबर को दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं, इस पूरे सप्ताह सुबह के समय धुंध छाई रहेगी और गुनगुनी धूप निकलेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति संभव है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ज़मीन पर पाला पड़ने की संभावना है.

Advertisements