छत्तीसगढ़ में आज से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। बस्तर संभाग के जिलों में आज भी गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ में 43.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सोनहत में रहा। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव समेत 7 जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री के पार रहा । बाकी अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया।
आज यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर में बारिश के आसार हैं। वहीं, 15 मई को बीजापुर, सुकमा समेत बस्तर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ, अंधड़ चलने की संभावना है।
मंगलवार को 7 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया है। रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, बालोद, बिलासपुर, मुंगेली और राजनांदगांव में तापमान 40 डिग्री का दायरा पार कर गया।