रायपुर/ छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई का सिलसिला जारी है. लौटते मानसून से प्रदेश के कुछ जगहों पर आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ज्यादातर हिस्सों में मौसम ड्राई रहेगा. मानसून सीजन खत्म होने और बारिश पर ब्रेक लगने से दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है. रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और जगदलपुर में पारा 34 डिग्री के पार पहुंच गया है. इस वजह से गर्मी और उमस बेचैन कर रही है. गुरुवार को रायपुर सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री अंबिकापुर में रहा.
प्रदेश से 20 अक्टूबर तक मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा. मानसून की विदाई के साथ ही हवा की दिशा बदलेगी और उत्तर पूर्वी हवा की एंट्री के साथ अक्टूबर महीने के आखिर में तापमान गिरेगा, जिससे रात में ठंड बढ़ेगी.