Left Banner
Right Banner

कटनी में विकास के नाम पर मंदिर शिफ्ट, भक्तों की मौजूदगी में साईं मंदिर किया स्थानांतरित

 

कटनी :  घंटाघर से लेकर जगन्नाथ चौक तक की सडक़ हर नागरिक के लिए नासूर बनी हुई है.जब तक नई सडक़ बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक लोगों को चैन की सांस नहीं मिलेगी.यह शहर का प्रमुख मार्ग है. इसके चौड़ीकरण के साथ निर्माण कार्य की प्रक्रिया का प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने क़वायद शुरू कर दी हैं जिसके तहत कई आवसों को चिन्हित किया गया.

इसके साथ ही सड़क चौड़ीकरण निर्माण में बाधा बन रहें कुछ धार्मिक स्थान को प्रशासन और निगम अधिकारियों की मौजूदगी में हटाया गया. सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क की नापजोख में सामने आने वाले रहवासी घरों के छज्जे और धार्मिक स्थान को इलाके के लोगो की सहायता से सरकारी अधिकारियों ने शंकर जी का मंदिर को ढहा दिया.

और उस पीपल के पेड़ को हटाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गईं जिसके नीचे मंदिर था.वही तिलक राष्ट्रीय स्कूल के सामने स्थित साईं मंदिर को भक्तों की मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करते हुए दूसरे जगह स्थापित किया गया.

Advertisements
Advertisement