भारत और चीन के बीच देपसांग और डेमचोक में डिसएंगेजमेंट का काम पूरा हो गया है. भारत-चीन बॉर्डर पर दोनों देशों के सैनिक पीछे हट चुके हैं. आज या कल से दोनों देशों की सेना यहां गश्त शुरू करेगी. वहीं, आज दिवाली के मौके पर दोनों देशों के सैनिकों (भारत-चीन) ने एक दूसरे को मिलाई खिलाई है. हाल ही में भारत और चीन के बीच देपसांग और डेमचोक से डिसइंगेजमेंट को लेकर सहमति बनी थी.
मिठाई केवल पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक में ही नहीं बांटी गई है बल्कि अन्य जगहों पर भी बांटी गई है. जहां जहां मिठाई बांटी गई है, उनमें लद्दाख में चुशुल मोल्दो, सिक्कम में नाथूला, अरुणाचल में बुमला सहित कई अन्य जगह भी शामिल हैं. सेना के सूत्रों ने बताया कि पांच बीएमपी प्वाइंट्स पर मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ है.
डेमचोक-देपसांग से हटी चीन-भारत की सेना
सेना के सूत्रों ने बताया कि बुधवार को देपसांग और डेमचोक में डिसएंगेजमेंट का काम पूरा हो गया था. इसके बाद पेट्रोलिंग को लेकर लोकल कमांडर स्तर की बातचीत हुई. संभवत: आज या कल से दोनों देनों की सेना देपसांग और डेमचोक इलाके में गश्त शुरू कर देगी. पिछले साढ़े चार साल से तनाव की वजह से यहां पेट्रोलिंग बंद थी. हाल ही इसको लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी. समझौता केवल डेमचोक और डेपसांग के लिए हुआ है. अन्य क्षेत्रों के लिए बातचीत अब भी चल रही है.