राजस्थान के भीलवाड़ा में गाय की पूंछ काटकर मंदिर के बाहर डालने के मामले में दूसरे दिन भी हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है. इसी के चलते गौ भक्तों ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. एक जगह पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई. नौबत यहां तक आ गई कि पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें मारी, जिससे प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए. पुलिस ने तनाव की स्थिति को देखते हुए बाजारों को भी बंद करा दिया.
मामला बीते रविवार को उस समय काफी ज्यादा गरम हो गया था, जब एक मंदिर के बाहर सुबह-सुबह पूजा करने पहुंचे लोगों को गाय की कटी पूंछ रखी हुई दिखाई दी. यह देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गए. जानकारी होते ही तमाम हिंदू संगठनों के लोग पहुंच गए और पुलिस-प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो पूरे भीलवाड़ा को बंद कर देंगे. हिंदू संगठनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया. मंदिर के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव
कलेक्टर और एसपी ने खुद हिंदू संगठनों से मिलकर शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा. इस तरह से शहर का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा. हालांकि कलेक्टर और एसपी की अपील के बाद भी हिंदू संगठनों का धरना-प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ. आज यानि सोमवार दूसरे दिन धरना प्रदर्शन में और ज्यादा भीड़ बढ़ गई. देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों ने दुकानों और पुलिस पर ही पथराव कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले तो पानी की बौछारें की, फिर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया.
पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया
गो भक्त हेमराज सेन ने कहा कि रविवार को जिन असामाजिक तत्वों ने मंदिर के बाहर गाय की पूंछ काटकर रखी थी, उसके कारण गो भक्तों में आक्रोश व्याप्त है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा गो भक्त सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जतएंगे.. वहीं सीओ सीटी अशोक जोशी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा हो सके. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों से भी बातचीत जारी है, जिससे शहर में शांति का माहौल रहे.