गाजीपुर : में मूर्ति विसर्जन को लेकर पूरी पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी और जगह-जगह सुरक्षा को लेकर मुकम्मल व्यवस्था करने का दावा किया गया था वहीं देर रात महाराजगंज गांव में भी दुर्गा विसर्जन के लिए कमेटी के द्वारा मूर्ति को घूमाने का कार्य किया जा रहा था इसी दरमियान महाराजगंज बाजार में ही एक मुस्लिम परिवार के घर के सामने से मूर्ति गुजर रही थी इस वक्त दुर्गा पूजा कमेटी के युवकों और मुस्लिम परिवार से किसी बात को लेकर बातकही हुई और फिर उसके बाद गाली गलौज का दौर शुरू हो गया.
और इसी दौरान मुस्लिम परिवार का युवक घर से तलवार लेकर आया और लहराने लगा और इस दौरान उसने एक युवक पर हमला करने का भी प्रयास किया लेकिन संयोग बढ़िया था कि वह बच गया जिसके बाद हंगामा मच गया और इसी दौरान इसकी जानकारी पुलिस को भी हुई पुलिस ने भी तत्परता दिखलाते हुए तत्काल मौके पर पहुंची और कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची.इसी दौरान आरोपी युवक वहां से फरार हो गए इसके बाद दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता ने इस मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
वही इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष और भाजपा नेता अच्छे लाल गुप्ता की तहरीर पर किताबुद्दीन उर्फ सोल्जर, जमीर ,अमीर और परिवार की अन्य महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की कार्रवाई भी चल रही है.