Left Banner
Right Banner

नोएडा: बैंक्वेट हॉल में आधी रात लगी भयानक आग, 1 की मौत, खाक हुई करोड़ों की संपत्ति

उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में मंगलवार रात एक भयानक आग लग गई, जिसमें एक इलेक्ट्रिशियन की जलकर मौत हो गई. रात करीब 3 बजे लगी इस आग ने कुछ ही देर में पूरे बैंक्वेट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया.

फायर विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन

आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची. बैंक्वेट हॉल का आकार बड़ा होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी वक्त लग गया. गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी और सीएफओ सहित अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल पाया.

आग का कारण स्पष्ट नहीं

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, और संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई जारी है. इस घटना में बैंक्वेट हॉल का अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो गया, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है.

दिये से लगी फ्लैट में आग

बता दें कि हाल में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइट में भी इसी तरह भयानक आग लगी थी. यहां की महागुन मंत्रा सोसायटी में एक फ्लैट में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. आग की खबर मिलते ही सोसायटी में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड और पुलिस को तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

घटना के वक्त फ्लैट में रहने वाला परिवार किसी कार्यक्रम के लिए बाहर गए हुए थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग बालकनी में बने मंदिर के दीये से लगी. दीये से निकली आग तेजी से फ्लैट में फैल गई, जिससे वहां रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया.

Advertisements
Advertisement