बागबहार थाना इलाके में 15 साल की लड़की ने टंगिया मारकर अपने पिता की कर दी. आरोपी पिता शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट किया करता था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए टंगिया को बरामद कर लिया है. एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को हमें खबर मिली थी कि 50 साल के अधेड़ का शव उसके खाट पर पड़ा मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसका पोस्टमार्टम कराया. जांच में पता चला कि हत्या की वारदात को अंजाम देने का आरोप मृतक की बेटी पर ही है.
नाबालिग बेटी ने की पिता की हत्या: बागबहार पुलिस मृतक ग्रामीण के पत्नी से भी पूछताछ करेगी. ये पता करने की कोशिश करेगी कि क्या वो भी इस वारदात में शामिल रही है. नाबालिग ने पुलिस के सामने ये स्वीकार किया है कि उसका पिता शराब के नशे में अक्सर मारपीट किया करता था. रोज रोज के मारपीट और हंगामे से पूरा परिवार परेशान था.