Vayam Bharat

सब्जी तोड़ते हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से बालिका की मौत।

चंदौली :  सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नरैना निवासी सागर राम की 15 वर्षीय पुत्री मनीषा की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से  मौत हो गई. घटना के समय, मनीषा मड़ई पर नेनुआ तोड़ने का प्रयास कर रही थी, जब वह नीचे लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

घटना के बाद, जैसे ही खबर फैल गई, स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. नई बाजार चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की, लेकिन ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

समाजसेवी नवनीत राजभर ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया था कि लटकते तारों के कारण पहले भी घटनाएं हुई हैं. इसके बावजूद, बिजली विभाग ने इस मामले को नजरअंदाज किया. अब इस घटना के बाद ग्रामीण पूरी तरह से आक्रोशित हैं और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. ग्रामीणों ने तत्काल तार हटाने और बिजली विभाग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

Advertisements