दहशत: 26 साल की उम्र में 27 केस! ये है ‘13302’ गैंग का सरगना, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

जबलपुर : पुलिस ने 13302 गैंग का खुलासा किया है.यादव कॉलोनी चौकी पुलिस ने गैंग के मुखिया मुकेश उर्फ मुक्कु पटेल सहित कुख्यात बदमाश यश तिवारी को गिरफ्तार किया है। देसी कट्टा, चाकू, बरामद किए हैं.पुलिस के मुताबिक इस गैंग के सरगना मुक्कु पटेल ने सोशल मीडिया में अपना अकाउंट भी बना रखा था.यहां से वह युवा लड़कों को अपनी गैंग में जोड़ा करता था.

गैंग का सरगना मुकेश उर्फ मुक्कु पटेल,
जबलपुर के थाना मदन महल के मेहता पेट्रोल पंप के पास मछली मार्केट के पास रहने वाला मुकेश उर्फ मुक्कु ने 2020 में गैंग बनाई.एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले मुकेश ने कुछ ही सालों में शहर के युवाओं को जोड़कर एक ऐसी गैंग बनाई, जिसका खौफ शहर के अधिकतर क्षेत्र में होता था.खुलेआम मारपीट करना, गाली गलौज करना, राह चलते लोगों के साथ मारपीट करना ये इनका शौक बन गया था.

मुक्कू का खास दोस्त यश तिवारी था, जो कि मुक्कु के हर अपराध में साथ दिया करता था.कुछ ही सालों में मुक्कु अपने साथियों के साथ शहर का बेताज बादशाह बनने की तैयारी शुरू कर दी थी। 26 साल की उम्र में ही मुक्कु खिलाफ 27 से अधिक अपराध शहर के कई थानों में दर्ज है.

ये आए पुलिस गिरफ्त में गैंग का सरगना मुकेश उर्फ मुक्कु पटेल जिस पर 25 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।

मुक्कु पटेल मछली मार्केट, मेहता पेट्रोल पंप के सामने, थाना मदन महल निवासी मुक्कु के खिलाफ मारपीट,दहशत फैलाने,बमबाजी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है.मुक्कु गैंग का सरगना है, जिसने कि अपनी गैंग का नाम 13302 रखा था.

20 साल का यश तिवारी पढ़ाई करते-करते अचानक ही अपराध की दुनिया में कदम रखा और फिर शातिर अपराधी बन गया 

यश तिवारी: उम्र 20 साल – जबलपुर के कछपुरा थाना मदन महल का रहने वाला यश तिवारी भी कुख्यात बदमाश है.राह चलते लोगों के साथ मारपीट करना, विवाद करना धमकी देने में माहिर है.

पीड़ित की शिकायत पर मामला हुआ दर्ज
यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि थाना लार्डगंज में राजकुमार पटैल उम्र 48 वर्ष निवासी कछपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 7-9-25 की रात लगभग 8 बजे लेबर चौक पर था उसके पिताजी लालमन पटैल ने फोन पर बताया कि बड़े भाई राजेश पटेल के साथ यश तिवारी ने कट्टा और मुक्कू उर्फ मुकेश पटैल ने चाकू अड़ाकर 50 हजार रूपये नगद लूट लिये हैं तो वह घर पहॅुचा उसके बड़े भाई राजेश पटैल ने बताया कि मैं निर्माणाधीन समदड़िया बिल्डिंग से मजदूरी करके घर आकर शिव मंदिर कछपुरा में शाम लगभग 7-30 बजे बैेठा था तभी यश तिवारी एवं मुकेश पटैल मोटर सायकल में आये और यश तिवारी ने कट्टा तथा मक्कू पटेल ने चाकू अड़ाकर कहा कि जितने भी पैसे हो निकाल कर दो, मैने देने से मना किया तो दोनों ने पेंट के अंदर दायें तरफ गुप्त जेब में रखे 50 हजार रूपये जबरन निकालकर लूट लिये, रिपोर्ट पर धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
पुलिस कप्तान ने दिए बदमाशों की गिरफ्तारी का आदेश
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिंह आर्य के निर्देशन में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी.

थाना पुलिस के साथ यादव कॉलोनी चौकी पुलिस की टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर माढोताल क्षेत्र मे दबिश देते हुये यश तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी कछपुरा मालगोदाम के पास लार्डगंज एवं मुकेश पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी मेहता पैट्रोलपंप के पास मदनमहल को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर दोनों ने कट्टा चाकू अडाकर नगद 15 हजार रूपये छीनना स्वीकार करते हुये छीने हुये रूपयों को आपस में बांट लेना बताये। मिले हुये 7500-7500 रूपयों मे से यश ने 3 हजार रूपये एवं मुकेश ने 2 हजार रूपये पास में होना तथा दोनों ने शेष रूपये खर्च कर देना बताये.

उल्लेखनीय है कि दोनो आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है थाना मदनमहल, गढा, लार्डगंज, संजीवनी नगर में यश तिवारी एवं मुकेश पटेल के विरूद्ध 1 दर्जन से अधिक अपराध हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध है.

दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 कट्टा, 1 कारतूस, 1 बटनदार चाकू एवं छीने हुये रूपयों में से 5 हजार रूपये नगद जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध कराया गया.

उल्लेखनीय भूमिका-
कट्टा चाकू अडाकर रूपये छीनने वाले लुटरों को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेश वर्मा, प्रधान आरक्षक हरिओम, आरक्षक शुभम पटेल, पकंज सनोडिया, संदीप सतनामी आशुतोष भारती, सचिन जैन, सिद्धार्थ दुबे, सौरभ शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement