पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में PAK आर्मी और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 8 सैनिकों और 10 आतंकवादियों की जान चली गई. पाकिस्तान सेना ने मंगलवार को कहा कि अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक प्रमुख सैन्य छावनी पर 10 आतंकवादियों के एक समूह के हमला कर दिया.
बयान में कहा गया है कि सोमवार को 10 आतंकियों का एक समूह बन्नू छावनी में घुसने की कोशिश कर रहा था. ऐसे में पाक सेना ने कार्रवाई करते हुए सभी 10 आतंकवादियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने इस कदम को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया. आतंकवादियों की इस कोशिश में विस्फोटक से भरी एक गाड़ी सेना की छावनी की दीवार से टकरा गई. जिससे दीवार का एक हिस्सा ढह गया और आसपास के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है.
8 सैनिकों की गई जान
सेना के बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान 8 सैनिकों की भी जान चली गई. सुरक्षाबलों ने समय रहे प्रभावी प्रतिक्रिया की और बड़ी तबाही को रोक दिया. जिससे बहुमूल्य निर्दोष लोगों की जान बच गई.
अफगानिस्तान सरकार के सामने उठाया मुद्दा
पार्की आर्मी ने बताया कि यह आतंकी हाफिज गुल बहादुर समूह से जुड़े हुए थे. यह आतंकी समूह अफगानिस्तान से संचालित होता है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से आने वाले आतंकियों को लेकर अपनी इस चिंता को अफगान सरकार के सामने उठाया है और उनसे आतंकवादियों पर रोक लगाने और ऐसे तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है.
पाकिस्तानी पक्ष इसके खिलाफ उचित समझे जाने वाले सभी आवश्यक कदम उठाएगा. पाकिस्तान आर्मी का कहना है कि ये खतरे अफ़गानिस्तान से निकल रहे हैं. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने हमले की निंदा की और कहा कि आतंक के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तानी सेना का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, सुरक्षाबलों की समय पर कार्रवाई ने बन्नू छावनी को एक बड़ी तबाही से बचा लिया.