सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक गंभीर अपराधिक घटना सामने आई है. जलालपुर में दो हिस्ट्रीशीटर भाइयों ने एक व्यक्ति से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित विजय प्रकाश पांडेय के अनुसार, गुरुवार को वह अपने घर पर बैठे थे, तभी सांगापुर निवासी दलसिंगार सिंह और विकास सिंह वहां पहुंचे.
दोनों भाइयों ने उनसे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. जब विजय प्रकाश ने रंगदारी देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने पिस्टल सटाकर धमकी दी कि अगर एक गोली मार दी तो मेडिकल तक का इलाज करवाना पड़ेगा और पता नहीं कितना खर्च हो जाएगा।आरोपियों ने पीड़ित को पैसे देने के लिए सुबह तक का समय दिया और फरार हो गए.
डर के मारे विजय प्रकाश ने कादीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. सीओ कादीपुर विनय गौतम के अनुसार, साक्ष्य के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.