बहराइच: बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था, उसी इलाके में एक जंगली जानवर ने हमला कर चार ग्रामीणों को घायल कर दिया. इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के द्वारा सूचना पाकर मौके पर विधायक सुरेश्वर सिंह भी पहुंचे, उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बहराइच के महसी तहसील में एक बार फिर जंगली जानवर की दस्तक से लोगों में डर का माहौल कायम हो गया है.
हरदी थाना क्षेत्र के बदनपुरवा, मोतीपुरवा और सिसैय्या गांवों में देर रात तब अफरातफरी मच गई, जब एक जंगली जानवर ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इस हमले में राजकुमार सिंह, त्रिलोकी, खैरुन्निशा और रंजना गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह आधी रात को ही गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं और हमलावर जानवर की तलाश में जुट गई हैं. फिलहाल ग्रामीण दहशत में हैं और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. चूंकि पिछले वर्ष भी इसी इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था, इस वजह से लोगों में एक बार फिर दहशत उत्पन्न हो गई है.