कुचामन में इन दिनों असामाजिक तत्वों का कुचामन के विभिन्न क्षेत्रों में देर रात तक जमावड़ा, रहता है और ये नशे की हालत में आने जाने राहगीरों को परेशान करते हैं, तो कई बार मारपीट की घटनाएं भी हुई है.
मंगलवार को दो घटनाओं ने शहर को हिला दिया। पहली घटना तकिया मस्जिद क्षेत्र में हुई, जहां कोचिंग से लौट रहे एक छात्र के साथ तीन बदमाशों ने मारपीट की. दूसरी घटना छीपा मोहल्ला में हुई, जहाँ विवाह समारोह से लौट रहे तीन किशोर—लोकेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह और रुद्रप्रताप सिंह के साथ मारपीट हुई.
कुचामन सिटी के चेजारों का मोहल्ला निवासी राजेंद्र सिंह की और से कुचामन पुलिस थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि महबूब की दुकान पास के पास अकरम, सोहेल, यूसुफ, रियान,कोकरोज, रिजवान, शकील, और 10 – 15 अन्य बदमाशों ने राजेंद्र सिंह के पुत्र और दोनों भतीजो लोकेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह और रुद्रप्रताप सिंह के साथ मारपीट की, यही नहीं इन किशोरों के मोबाइल भी तोड़ दिए , बाद में जब सूचना मिलने पर कुचामन पुलिस मौके पर पहुंची, उस वक्त तक सभी बदमाश फरार हो गए.
जनता का फूटा गुस्सा, थाने के में उमड़ा जनसैलाब
बुधवार सुबह कुचामन थाने के बाहर सर्वसमाज का भारी जमावड़ा देखा गया. महिलाएं भी बढ़-चढ़कर सामने आईं और पुलिस अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में बदमाश दिन में भी बैठक लगाए रहते है और बहन-बेटियों पर फब्तियां कसते हैं और छेड़छाड़ करते हैं.
“अब बस बहुत हुआ!” – महिलाओं की पुलिस से दो टूक
इस दौरान महिलाओं ने एएसपी नेमीचंद और थानाधिकारी सिहाग से साफ कहा – “या तो गुंडों को पकड़ा जाए या हम खुद सड़कों पर उतरेंगे!” इसके बाद पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
दोनों मामलों में FIR, स्पेशल टीम गठित
थाने में दोनों घटनाओं पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. पुलिस ने विशेष टीम बनाई है, जो इन मामलों में शामिल सभी बदमाशों की तलाश कर रही है. एएसपी नेमीचंद ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पुलिस गिरफ्तारी में सफल होगी. इससे पहले थाने पहुंचे लोगों इस दौरान लोगों ने बीती रात थानाधिकारी सतपाल सिंह सिहाग के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच जाने और तुरंत प्रभाव से फरार हुए बदमाशों को ढूंढने के लिए शुरू किए गए प्रयासों की सराहना भी की.
नशे का बढ़ता खतरा
इस पूरे घटनाक्रम में यह भी सामने आया कि शहर के कई युवा एमडी और अन्य मादक पदार्थों की लत के शिकार हैं और यही युवा शहर की शांति भंग करने के साथ शहर में बदमाशी, छेड़खानी और मारपीट की वारदातों में भी यही युवा शामिल हैं. इस मौके पर आमजन ने मांग की ,कि कुचामन में नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई हो.
अब नशे के सौदागरों पर होगी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’
पुलिस ने घोषणा की है कि जल्द ही कुचामन में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा. ड्रग माफियाओं और नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई होगी. एएसपी ने आमजन से सहयोग की भी अपील की.
कुचामन सिटी में बढ़ती असामाजिक गतिविधियां न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रही हैं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी तोड़ रही हैं. अब देखना यह है कि पुलिस की कार्रवाई कब तक इन तत्वों पर अंकुश लगा पाती है.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मनोहर सिंह रूपपुरा अनिल सिंह मेड़तिया,क्षेत्रीय पार्षद इकराम भाटी, राजेंद्र सिंह,म,मदन कुल्डिया ,आनंद व्यास ,देसी गुर्जर ,तुलसीराम,सहित अन्य जनप्रतिनिधि और शहरवासी उपस्थित रहे.