चंदौली में भालू का आतंक : लकड़ी बीनने गए युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

चंदौली : नौगढ़ थाना क्षेत्र के लौवारी गांव में जंगल में लकड़ी बीनने गए एक युवक पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को जंगल की ओर भगाया और घायल युवक को बचाया.

घटना बुधवार सुबह की है. लौवारी गांव निवासी संजय कुमार कोल रोजमर्रा के लिए जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गए थे. इसी दौरान भालू ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया. भालू ने इतनी तेजी से हमला किया कि संजय कुमार को गंभीर चोटें आईं.उनकी चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर भालू को जंगल की ओर भगाया.

परिजनों ने तत्काल घायल युवक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

भालू के हमले की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है.ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगल में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाने की मांग की है। वहीं, वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जंगल में सतर्कता बरतने की अपील की है.

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल में जाने से पहले सतर्क रहें और अकेले न जाएं.साथ ही, जंगली जानवरों की किसी भी हरकत की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें.

युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उसकी देखभाल में जुटी हुई है.घटना ने वन्यजीवों के बढ़ते खतरों पर चर्चा छेड़ दी है.

Advertisements
Advertisement