अमेठी : कस्बे के आरआरपीजी कालेज के पास उस समय हड़कंप मच गया पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ते में लगी मधुमक्खियां आक्रामक हो गई.मधुमक्खियों ने सड़क पर आ जा रहे 12 लोगों को काटकर घायल कर दिया. जिन्हें इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया. जहाँ उनका इलाज हुआ. मधुमक्खियों से बचने के लिए कई बाइक सवार भी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगढ़ रोड स्थित आरआरपीजी कालेज के पास का है. जहाँ आज दोपहर करीब दो बजे पास के पेड़ पर लगी मधुमक्खी के छत्ते की मधुमक्खियां अचानक हमलावर हो गई और राहगीरों पर हमला कर दिया. अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से इलाके में हड़कंप मच गया और भागने की आपाधापी में कई बाइक सवार मौके पर गिर गए जिस पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.
मधुमक्खियों के हमले में 12 राहगीर घायल हो गए. जिन्हें आसपास के लोगों ने निजी साधनों से अमेठी सीएचसी पहुँचाया. जहां सभी का इलाज हुआ. करीब 40 मिनट तक पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मधुमक्खियां कॉलेज के पास एक पेड़ पर बसेरा बनाए हुए थीं. किसी बाहरी गतिविधि के कारण उनका छत्ता टूट गया जिसके बाद मधुमक्खियां आक्रामक हो गईं.राहगीरों के साथ-साथ पास की दुकानों में मौजूद लोग भी उनकी चपेट में आ गए.