श्योपुर : आपने कई तरह के चोरी की वारदातों सहित चोरों के बारे में सुना ही होगा.यहां तक की डकैत,लूटेरों के बारे में भी सुना होगा। दरअसल चोर उसे कहते हैं, जो चोरी छुपे आता है और सामान की चोरी करके ले जाता है.वहीं डकैत डकैती डालने का काम करते हैं, जबकि लुटेरे लूट का…पर आज हम आपको एक अजीबो गरीब चोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन दिनों श्योपुर जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र में सक्रिय है.और अब तक पुलिस की गिरफ्त से भी दूर बना हुआ है.
दरअसल आपने हमेशा चोरों को घर से कीमती सामान, पैसा और गहने ले जाते हुए देखा और सुना होगा। मगर क्या आपने कभी किसी चोर को घर से बहुमूल्य सामान की बजाए केवल गैस सिलेंडर चुराते हुए देखा या सुना है, शायद नहीं सुना होगा.पर ऐसे भी चोर होते हैं, जी हां ऐसा ही एक चोर श्योपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह संदिगध चोर पहले एक घर में जाता है और वहां से गैस सिलेंडर चुरा लेता है और फिर निकल जाता है।स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस चोर को पकड़ने के लिए कहा है.उनका कहना है कि उनके पास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज है, जिसमें चोर की तस्वीर कैद हो गई है। घटना श्योपुर शहर की ब्लॉक कॉलोनी है.
श्योपुर की ब्लॉक कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था युवक
श्योपुर शहर की ब्लॉक कॉलोनी में दिनेश सिंघल के मकान में फरियादी विष्णु शर्मा किराए से रहता है.जब वह श्योपुर शहर में घूमने से लिए गया हुआ था .तभी चोर ने मौका पाकर इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.हालांकि पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी बोले अनोखे अंदाज में चोरी की घटना, चोर की तलाश जारी
कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने बताया कि इस चोर ने अनोखे अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.फरियादी विष्णु शर्मा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.