राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया है. आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज इलाके में शुक्रवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, शाहिल नामक युवक खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था. इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी.
गोली लगने से शाहिल गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे एनएमसीएच अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे पटना एम्स रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पीड़ित परिजनों से पूछताछ कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.
जिंदा जले दो बच्चे
गुरुवार को पटना के जानीपुर इलाके में एक घर में दो बच्चों के जिंदा जलने से मौत हो गई. दोनों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए. पटना सिटी के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने कहा कि पूरी घटना के पीछे की वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है. मृतक बच्चों की मां पटना एम्स में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करती है.
पीड़ित परिवार ने कहा कि उनके बच्चों की हत्या की गई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि कमरे की खिड़कियां भी बंद थीं. ऐसे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही घटना के कारणों के बारें में कुछ भी कहा जा सकेगा.