हथिनी का आतंक: सूंड से उठाकर पटक दिया 3 साल का मासूम, महिला और पुरुष समेत 3 की मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हथिनी के हमले से दहशत फैल गई है। लैलूंगा वन परिक्षेत्र में मंगलवार देर रात एक हथिनी ने गांव में घुसकर उत्पात मचाया और तीन ग्रामीणों की जान ले ली। मृतकों में एक तीन साल का मासूम, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।

Advertisement

कच्चे मकान को तोड़ा, भागने के दौरान किया हमला
ग्रामीणों के मुताबिक हथिनी ने सबसे पहले एक कच्चे मकान को तोड़ा और फिर लोगों पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे, लेकिन भागते हुए ही हथिनी ने तीन लोगों को अपनी सूंड से उठा कर पटक दिया।

वन विभाग पर लापरवाही का आरोप, नहीं दी कोई चेतावनी
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की ओर से किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई थी। यदि पहले से जानकारी दी जाती तो गांव के लोग सतर्क हो सकते थे और शायद ये जानें बच जातीं।

हाथियों का आतंक बना हुआ है जारी
लैलूंगा वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है। कई बार ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल पाया। अब एक बार फिर हथिनी की हिंसक गतिविधि ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है।

Advertisements