अमेठी में सियार का आतंक: खेत में चारा काट रहे युवक पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

अमेठी: थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे जयतराय मजरा कंसापुर गांव में गुरुवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब खेत में चारा काट रहे युवक पर एक पागल सियार ने अचानक हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राहुल मौर्या (30) गुरुवार की शाम अपने खेत में चारा काटने गया था। इसी दौरान एक पागल सियार खेत में भटकते हुए पहुंचा और अचानक राहुल पर झपट पड़ा।

Advertisement

सियार ने राहुल के दोनों हाथों में कई स्थानों पर गंभीर रूप से काट लिया। राहुल की चीख-पुकार सुनकर पास में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े और काफी मशक्कत के बाद सियार को भगाकर युवक की जान बचाई। परिजनों ने घायल राहुल को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

Ads

ग्रामीणों का कहना है कि हमला करने वाला पागल सियार कुछ देर बाद खेत में ही मर गया। इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में घूम रहे जंगली जानवरों पर तत्काल रोक लगाई जाए और सुरक्षा के उपाय किए जाएं।

Advertisements