Vayam Bharat

बगहा में सियार का आतंक: रात में हमला, चार लोग घायल, गांव में दहशत फैली

बगहा : नरवल बरवला पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सोमवार रात एक सियार ने हमला कर दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया. हालांकि, 44 वर्षीय मनोज राम ने अपनी बहादुरी से सियार को काबू कर लिया, लेकिन इस दौरान उनका पैर बुरी तरह घायल हो गया.

Advertisement

रात के समय जब सभी लोग घरों में थे, तभी सियार ने सबसे पहले 50 वर्षीय लालती देवी, फिर 25 वर्षीय चितरंजन यादव और 18 वर्षीय युवती पर हमला किया. हमले के बाद गांव में हड़कंप मच गया और लोग घबराकर अपने घरों से बाहर दौड़ने लगे.

मनोज राम ने बताया, “जब मैंने देखा कि सियार लोगों पर हमला कर रहा है, तो मैंने डरने के बजाय उसे काबू करने की कोशिश की. अगर उसे नहीं रोका जाता, तो और लोग घायल हो सकते थे.”

घटना के बाद, ग्रामीणों ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस और वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम ने सियार को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. बगहा रेंज के रेंजर सुनील कुमार ने कहा, “सियार का इंसानी बस्तियों में घुसना बढ़ती समस्या बन रही है, इसे रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

घायलों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. सभी की हालत अब स्थिर है, लेकिन घटना के बाद गांव में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण प्रशासन से सियार और अन्य जानवरों के हमलों से बचने के लिए ठोस सुरक्षा इंतजामों की मांग कर रहे हैं.

Advertisements