Left Banner
Right Banner

अमेठी में सियारों का आतंक, खेत में काम कर रहे तीन लोगों पर हमला, एक गंभीर

संग्रामपुर :  बड़गांव में झुंड में शामिल चार सियारों ने एक महिला समेत तीन लोगों पर हमला कर दिया. हमले में घायल तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.बड़गांव निवासी गीता मौर्या (33), राम प्रसाद मौर्या (70) व रामकली मौर्या (58) खेतों में काम कर रहे थे.

इसी दौरान वहां चार सियारों का झुंड पहुंच गया और तीनों लोगों पर हमला कर दिया. चीख-पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों की पिटाई से एक सियार की मौत हो गई.अन्य सियारों को भागने के बाद ग्रामीणों ने तीनों लोगों को सीएचसी अमेठी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामकली की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.सियारों के हमले से ग्रामीणों में दहशत है. सीएचसी अधीक्षक डॉ. आलोक त्रिपाठी ने बताया कि सियार के हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है.

प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अन्य की हालात उपचार के बाद सामान्य है.

Advertisements
Advertisement