जबलपुर में चाकूबाज़ी का आतंक! कैलकुलेटर के बदले गांजा न देने पर युवक पर जानलेवा हमला

मध्य प्रदेश :  जबलपुर में एक बार फिर दिनदहाड़े चाकू बाजी की घटना सामने आई जहां बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है बेख़ौफ होकर बदमाश खुलेआम चाकू बाजी की घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं शहर में हो रही लगातार चाकू बाजी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Advertisement

 

जहां अधारताल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक पर उसके ही मोहल्ले का रहने बदमाश ने प्राणघातक चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला

अधारताल के संजय नगर के दुर्गा चौक में देखने को मिली जहा राधेकृष्ण सोनी का कैलकुलेटर रास्ते मे गिर गया।वही कैलकुलेटर आरोपी चिंटू पासी को मिला जहा ढूंडते हुए जब राधेकृष्ण दुर्गा चौक पहुँचा तो चिंटू पासी ने बताया की कैलकुलेटर उसके पास है, कैलकुलेटर के बदले चिंटू पासी ने गांजे की पुड़िया राधेकृष्ण से मांगी जब राधे कृष्ण ने गांजे की पुड़िया लाकर नही दी तो चिंटू पासी ने गाली गलौच कर जेब से चाकू निकालकर राधे कृष्ण पर प्राणघातक हमला कर दिया.

 

और मोके से फरार हो गया,घायल को गंभीर अवस्था मे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां घायल युवक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है वहीं डॉक्टरों की निगरानी में घायल युवक का इलाज किया जा रहा है.

परिजनों ने दी मामले में जानकारी
घायल राधेकृष्ण सोनी संजय नगर थाना अधारताल क्षेत्र के निवासी है, परिजनों ने बताया कि राधेकृष्ण सोनी सोनी कोचिंग क्लास पड़ता है और अपने घर से बच्चों को पढ़ने के लिए कोचिंग क्लास जा रहा था जहां दुर्गा चौक के पास उसके बैग से कैलकुलेटर गिर गया और आरोपी के द्वारा उसे कैलकुलेटर देने के लिए गांजे की पुड़िया मांग रहा था जब घायल ने उसे मना किया तो बदमाश ने चाकू निकाला और उसे पर हमला कर दिया.

 

जिसकी शिकायत परिजनों के द्वारा अधारताल थाने में की गई लेकिन पुलिस ने समय रहते अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है वहीं परिजनों का आरोप है कि परिवार के लोग थाने पहुंचे तो उन्हें वहां से भगा दिया और यह बोला गया की मेडिकल अस्पताल से सूचना आएगी फिर कार्यवाही करेंगे जहां परिजन थाने से वापस आ गए और घायल युवक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जिसका इलाज अस्पताल में जारी है,

जबलपुर में बढ़ते अपराध
जबलपुर शहर में हत्या लूट डकैती चोरी जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है लगातार हो रही घटनाओं से आम नागरिकों में दहशत का माहौल व्याप्त है, वही शाम होते ही सड़कों पर वाहन चेकिंग के लिए पुलिस चालान काटने के लिए खड़ी हो जाती है और अपराधी बेखौफ होकर खूनी खेल की वारदात को अंजाम देते नजर आते हैं.

Advertisements