यूपी के बहराइच (Bahraich) में फिर आदमखोर भेड़िये (cannibal wolf) ने एक महिला पर हमला कर दिया. महिला घर के भीतर सो रही थी, उसी समय भेड़िये ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बता दें कि पांचवें भेड़िये के पकड़े जाने के बाद एक भेड़िया बचा है, जिसे ‘लंगड़ा सरदार’ कहा जा रहा है. इस भेड़िये ने लगातार चौथे दिन हमला किया है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बहराइच जिले के महसी क्षेत्र की है. यहां आदमखोर भेड़िये का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रात सिंगिया नसीरपुर गांव में घर के अंदर सो रही 28 वर्षीय महिला पर भेड़िये ने हमला किया. महिला के गले और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं.
यह चौथे दिन है जब इलाके में आदमखोर भेड़िये ने हमला किया है. भेड़िये के हमले से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिला से मिलने और घटना की जानकारी लेने के लिए रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं दिया. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की है.
वन विभाग ने पांच भेड़िये पकड़ लिए हैं. इसके बाद बावजूद हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. छठवें भेड़िये को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारी कोशिश में जुटे हैं. भेड़िये की वजह से ग्रामीण घरों में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से भेड़िये के सर्च ऑपरेशन में परेशानी हो रही है.