कटनी में शराब माफिया का आतंक! विरोध करने पर ग्रामीणों को फोरव्हीलर से कुचला

कटनी : जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम संसारपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि गांव में अवैध शराब कारोबार का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर शराब ठेकेदार मंचू असाटी के लोगों ने फोर व्हीलर चढ़ा दी.इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है.

 

ग्रामीणों का आरोप है कि वे लंबे समय से गांव में चल रही अवैध शराब बिक्री का विरोध कर रहे थे.कई बार इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधिकारियों को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.इसी बीच शराब ठेकेदार मंचू असाटी के गुर्गों ने शराब से भरी गाड़ी से कई ग्रामीणों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया.

 

वहीं एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि शराब से भरी फोर व्हीलर ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर एक घर में घुस गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर गाड़ी में रखी शराब को जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

 

एडिशनल एसपी का कहना है कि इस इलाके में शराब ठेकेदार मंचू असाटी है और यह शराब भी उन्हीं की है.पूरे मामले की जांच की जा रही है.समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ए.के. खान ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.उन्होंने कहा कि स्लीमनाबाद क्षेत्र में मंचू असाटी के कई अवैध शराब बिक्री के ठिकाने हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती.और जब ग्रामीण विरोध करते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है या ऐसी घटनाएं कराई जाती हैं.

Advertisements
Advertisement