बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के गांव चौधेड़ी में एक बार फिर आदमखोर तेंदुए का आतंक देखने को मिला. खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
गांव में पहले भी तेंदुए के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. एक माह पूर्व इसी गांव में तेंदुवे ने एक महिला की जान ले ली थी, जबकि पांच दिन पहले भी दो किसानों पर हमला हुआ था.
तेंदुए के लगातार बढ़ते हमलों से ग्रामीण भयभीत हैं और वन विभाग से इसे जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस आदमखोर तेंदुए को पकड़ा जाए, ताकि इलाके में दहशत का माहौल खत्म हो सके.