बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के गांव चौधेड़ी में एक बार फिर आदमखोर तेंदुए का आतंक देखने को मिला. खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
गांव में पहले भी तेंदुए के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. एक माह पूर्व इसी गांव में तेंदुवे ने एक महिला की जान ले ली थी, जबकि पांच दिन पहले भी दो किसानों पर हमला हुआ था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तेंदुए के लगातार बढ़ते हमलों से ग्रामीण भयभीत हैं और वन विभाग से इसे जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस आदमखोर तेंदुए को पकड़ा जाए, ताकि इलाके में दहशत का माहौल खत्म हो सके.