बिजनौर में आदमखोर तेंदुए का आतंक, महिला को बनाया शिकार, गांव में दहशत

 

Advertisement1

बिजनौर  जनपद के चांदपुर वन रेंज के चोधेड़ी गांव में एक आदमखोर तेंदुए ने दहशत फैला रखी है. हाल ही में तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है. वन विभाग की टीम इस आदमखोर तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है और इसे पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरों, कैमरा ट्रैप और पिंजरों का इस्तेमाल कर रही है.

बिजनौर के चांदपुर वन रेंज के चोधेड़ी गांव में आदमखोर तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है.हाल ही में इस तेंदुए ने गांव की एक महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है और लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में आ गई. डीएफओ ज्ञान सिंह ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. वहीं, वन रेंजर दुष्यंत सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम लगातार जंगल में तेंदुए की तलाश कर रही है.

तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने ड्रोन कैमरों और कैमरा ट्रैप का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इसके अलावा, उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे भी लगाए गए हैं. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश भी है. किसान संगठनों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

आपको बता दें कि बिजनौर जनपद में तेंदुए के हमलों में अब तक करीब 40 लोगों की जान जा चुकी है.वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और बिना सुरक्षा के जंगलों या सुनसान इलाकों में न जाएं.फिलहाल, वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से तेंदुए की तलाश में जुटी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस खतरे से निजात मिल जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement