Left Banner
Right Banner

बरेली में बंदरों का आतंक: आंगन में खेल रही मासूम पर जानलेवा हमला

बरेली : शहर से लेकर देहात तक बंदर और कुत्तों का आतंक जारी है.ताजा मामला सामने आए जहां बंदर ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई परिजनों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है.

 

थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर माफी में एक बंदर ने 5 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया घटना उसे समय हुई जब रवि पटेल की बेटी काव्या पटेल अपने घर के आंगन में खेल रही थी घटना का कारण बंदर के बच्चे का आंगन में गिर जाना बताया जा रहा है.

 

बच्चे को बचाने के लिए बड़े बंदर ने काव्या पर हमला कर दिया बंदर ने बच्ची के पैर में काट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई बच्ची को परिजन तुरंत का जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे वर्तमान में बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में बढ़ते बंदरों के आतंक को नियंत्रित करने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement