उत्तर प्रदेश के औरैया से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक लग्जरी गाड़ी से चोर सोना, चांदी या फिर कैश नहीं बल्कि 5 सुअर चोरी करके ले गए हैं. लग्जरी गाड़ी से हुई सुअर चोरी की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह घटना इलाके में चर्चा का केंद्र भी बनी हुई है. चोरी हुए सुअर की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
सुअर चोरी की यह घटना औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. चोर चोरी करने के लिए 20 लाख की लग्जरी स्कॉर्पियो कार लेकर आए थे. चोरी की यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कुछ लोग सुअर को पकड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. साथ ही सुअर को पकड़ने के बाद वह लोग व्हाइट कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर ले जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
स्कॉर्पियो कार से सुअर चोरी
सोशल मीडिया यूजर्स इस तरह पर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक महिला ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि व्हाइट कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए चोर उसके पांच सुअर चोरी करके ले गए. जिनकी कीमत दो लाख रुपये हैं. घटना 29 जून शाम करीब 5:30 बजे की है. पीड़िता ने पुलिस से चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है.
चोरों की तलाश में पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि महिला के सुअर चोरी होने की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज पर चोरी की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. चोरी की इस घटना की पूरी इलाके में खूब चर्चा हो रही है.