स्पीड का आतंक : तेज रफ्तार कार की टक्कर से 7 साल का बच्चा गंभीर घायल

मऊगंज : कटरा-मऊगंज मार्ग पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने सात वर्षीय बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है.

Advertisement

घटना का विवरण

मऊगंज के वार्ड क्रमांक 3 निवासी अश्विनी केवट (7) शुक्रवार शाम करीब 5 बजे सड़क पार कर रहा था, तभी दढ़नी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे का एक हाथ टूट गया और सीने में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी.

चालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक राजेंद्र प्रसाद मिश्र मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और दुर्घटना करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और आरोपी की पहचान की जा सके.

इलाके में दहशत, प्रशासन से सुरक्षा की मांग

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि कटरा-मऊगंज मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन यातायात नियमों का पालन न करने और तेज रफ्तार वाहनों पर कोई सख्ती नहीं की जा रही। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.

Advertisements