Vayam Bharat

आवारा कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेल रहे तीन साल के बच्चे को नोंच-नोंचकर उतारा मौत के घाट

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में आवारा कुत्तों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है. यहां घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे, जिन्होंने किसी तरह कुत्तों के चंगुल से बच्चे को छुड़ाया, जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह घटना नागपुर के मौदा तहसील इलाके गणेश नगर इलाके में हुई. मृतक बच्चे का नाम वंश अंकुश शहाणे है. घटना के समय वंश के पिता काम पर गए हुए थे और उसकी मां घर के काम में व्यस्त थी. बच्चा खेलते-खेलते घर के बाहर गेट के पास आ गया, जहां पहले से ही 2-3 आवारा कुत्ते मौजूद थे. मासूम को अकेला देखकर कुत्तों ने मासूम पर हमला कर दिया.

Advertisement

पड़ोसियों ने बच्चे को कुत्तों से छुड़ाया

कुत्तों के काटने के बाद जब वंश के रोने की आवाज आई तो आस-पड़ोस के रहने वाले लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने किसी तरह वंश को आवारा कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया. उसे इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. वंश अपनी मां-बाप की अकेली संतान था. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

गर्दन की नस दबने से हुई मासूम की मौत

जानकारी के मुताबिक, कुत्तों ने वंश की गर्दन को अपने मुंह में दबा लिया था और गर्दन की मुख्य नस को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. नागपुर में ये आवारा कुत्तों के आतंक का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी आवारा और लावारिस कुत्तों के हमले में कई बच्चों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल भी हो चुके हैं. इस घटना के बाद आवारा कुत्तों से निपटने के लिए प्रशासन क्या कदम उठाता है यह देखना महत्वपूर्ण होगा.

Advertisements